रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
लखनऊ/बशगांव/देवरिया उत्तर प्रदेश
आखिरी चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पुरी ताकत झोंक दिया है इसी कड़ी में आज देवरिया जिले के रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र में पीड़रा घाट मार्ग पर देवरिया और बासगांव लोक सभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शशांक मणि त्रिपाठी और कमलेश पासवान के पक्ष में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छठे चरण का मतदान हो चूका है बीजेपी ने इण्डिया गठबंधन के छक्के छुड़ा दिया है अब सातवे चरण में विरोधीयो पर प्रहार होगा चार जून 2024 का परिणाम भारत का भविष्य करने जा रहा है देश के एक सौ चालीस करोड़ लोगो का जो सपना है वह विकसित भारत का2024 निर्माण करने का है। चार जून का परिणाम का इंतजार चार करोड़ उन पात्र लोगो का जिनको पक्का पक्का मकान मिलना है सत्तर साल से ऊपर के बुजुर्गो को इंतजार जिन्हे पांच लाख रुपए तक की मुफ्त में इलाज करने का सौभाग्य प्राप्त होगा दो करोड़ लोगों को इंतजार है जिन्हे रोजगार के लिए मुद्रा लोन मिलना है देश में तिन करोड़ स्वय सहायता समूह को मुफ्त बिजली पाने वाले को इंतजार है चार जून का परिणाम दुनिया की तीसरी अर्थ व्यवस्था की कतार में खड़ा होगा चार जून को बुढ़वा मंगल है उसी दिन से मंगल यात्रा की शुरुआत होगी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा इण्डिया गठबंधन की सरकार बनाने के पाकिस्तान में दुवा पढ़ी जा रही है जेहादी उनके समर्थन में आ गए हैं उनका मुद्दा विकास का नही मेरी सरकार ने जो भी देश हित में निर्णय लिया है इसको रद्द करना है रक्षा के क्षेत्र भारत आत्म निर्भर हो गया है आज भारत के ब्रम्होस मिसाईल की आज पुरे दुनिया में की जा रही है रक्षा के क्षेत्र मे रक्षा का निर्यात 21 हजार करोड़ हो गया है कांग्रेस सपा पर निशाना साधते हैं हुए कहा उनका मकसद तुष्टीकरण कर हमारे आस्था को गाली देना है यह वो लोग जो राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा देते हैं राम को गाली देने वाले को वोट मिलना चाहिए क्या। भीम राव अंबेडकर ने धर्म के अधार पर आरक्षण का विरोध किया लेकिन कर्नाटक पिछड़ों का आरक्षण काटकर अल्पसंखक को दे दिया गया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की तारीफ करते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रदेश में माहौल बदल गया अच्छे अच्छे की गर्मी उतार दिए माफियाओं के महलों की जगह गरीबों के घर बन गए अब यूपी के लोग कही भी गर्व से कहते हैं कि हम यूपी के हैं यूपी अन्य राज्यो से आगे निकल रहा है इस प्रदेश सबसे ज्यादा सड़क फोर लेन एक्सप्रेस वे एम्स मेडिकल कॉलेज एयर पोर्ट बना है मोदी कहता है अभी तो यह टेलर हैं अगले पांच सालों में देश के बहुत कुछ करना है किसानो के लिए काफी योजनाएं चलाई गई है उन्होंने जाते जाते हैं आम जनता से अपील किया कि सभी लोग देव स्थल और तीर्थ स्थल पर जाकर मोदी के लिए मत्था टेकना की विकसित भारत भारत बनाने के लिए आशीर्वाद चाहिए।