रिपोर्ट राजेशकुमार यादव
लखनऊ उत्तर प्रदेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव 28 मई 2024 को कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह सैंथवार ज के समर्थन में अपरान्ह 01 बजे सब्जी मंडी के मैदान (न्यू पुलिस लाइन), कुशीनगर में सभा को संबोधित करेंगे।
28 मई 2024 को ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव बासगांव संसदीय क्षैत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री सदल प्रसाद के समर्थन में बरांव(निकट मदनपुर -रूद्रपुर, देवरिया मे अपरान्ह 02 बजे सभा को संबोधित करेंगे।
देवरिया के बरांव की सभा में काग्रेस नेता राहुल गांधी भी रहेंगे।