गाजियाबादः विजयनगर थाने में तैनात एक दरोगा पर युवक के सिर पर डंडा मारने का आरोप लगा है। डंडा लगने से उसका सिर फट गया। बुधवार रात की घटना में युवक के परिवार की तरफ से विजयनगर थाने में पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दी गई है। डीसीपी सिटी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि प्रताप विहार की घटना में एक युवक के
एसीपी कोतवाली को दी गई मामले की जांच
सिर में डंडा लगने की सूचना मिली है।
पुलिस की टीम ऑटो में बैठी महिला और उसके परिवार से अभद्रता और मारपीट की सूचना पर पहुंची थी। जहां पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे और इसी दौरान सिर्फ डराने के लिए डंडा फटकारने में युवक को चोट आने की वात सामने आई है। इस मामले में दानिश नाम के युवक को चोट लगी है। उसका मेडिकल कराया है। एसीपी कोतवाली को मामले में जांच सौंपी गई है