रक्सौल बॉर्डर से 50 लाख रुपये जब्त, हिरासत में दो लोग, कैश का मालिक कौन?

A G SHAH . Editor in Chief
0



रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

रक्सौल

   लोकसभा चुनाव को लेकर जारी चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने भारत-नेपाल के रक्सौल बॉर्डर के पास 50 लाख रुपये जब्त किये. इसके साथ ही पुलिस ने रुपये गिनने की मशीन भी बरामद की है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है.पूर्वी चंपारण जिले के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने 50 लाख कैश जब्त होने की पुष्टि की है और कहा है कि इस मामले में हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ जारी है, रकम बढ़ भी सकती है. एसपी ने कहा कि पहली नजर में ये हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ मामला लग रहा है.पुलिस के मुताबिक जो 50 लाख कैश जब्त किया गया है, उसमें भारतीय और नेपाली दोनों करेंसी हैं. पुलिस का कहना है हिरासत में लिए गए लोगों से पूरी पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि कैश कहां से लाया जा रहा था और इसे कहां पहुंचाया जाना था.बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने कई जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चला रखा है. खासकर नेपाल से लगनेवाले बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी नजर है. इस चेकिंग अभियान के दौरान ही रक्सौल में बनाए गये चेकपोस्ट पर जब एक वाहन की चेकिंग की गयी तो 50 लाख रुपये कैश मिले.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top