रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
इजराइल
एक दिन पहले जहां तीन शव बरामद किए गए थे। वहीं अब शनिवार को एक और बंधक की लाश मिली है। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सेना ने गाजा पट्टी से एक और बंधक का शव बरामद कर लिया है। इससे पहले कल सेना ने एलान किया था कि एक विशेष मिशन के तहत तीन बंधकों के शव को वापस लाया गया। जिन तीन लोगों के शव बरामद हुए थी, उनकी पहचान 53 साल के इत्जाक गेलेंटर, 28 साल के अमित बुस्किला और 23 वर्षीय शानी लौक के रूप में हुई थी।