राजेश कुमार यादवHead editor up SctvNews /साधना सिंह एडवोकेट मीडिया सलाहकार*SctvNews
वाराणसी
*उत्तर प्रदेश*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 3 घंटे में 5 किमी लंबा रोड शो किया। रथ पर पीएम के साथ सीएम योगी और यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे। मोदी ने 30 मिनट तक बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की।
पीएम ने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रोड शो शुरू किया। मोदी के स्वागत के लिए रास्ते में 100 मंच बनाए गए थे। मंच पर चढ़ कर लोगों ने हर-हर मोदी के नारे लगाए। डमरू, शहनाई और शंख बजाकर मोदी का स्वागत किया गया।
मोदी और योगी ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। पीएम का रोड शो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सड़क के दोनों तरफ पैर रखने तक की जगह नहीं थी। काफिला रविदास गेट पर पहुंचा, तो पीएम ने अपने गले में गमछा डाल लिया। समर्थकों की भीड़ के कारण गाड़ी की स्पीड धीमी रही।