रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
मुम्बई महाराष्ट्र*
चुनाव की सरगर्मी के बीच बीजेपी नेता मोहित कंबोज के बड़ा दावा कर दिया है. इस दावे ने शरद गुट और उद्धव खेमे की टेंशन बढ़ा दी है. कंबोज ने 'X' पर एक सनसनीखेज दावा किया है. कंबोज ने अपने पोस्ट में महाराष्ट्र में एक और सियासी भूचाल के संकेत दिए हैं.
क्या बोले बीजेपी नेता?
मोहित कंबोज ने 'X' पर लिखा, "4 जून के बाद फिर से उद्धव ठाकरे सेना और शरद पवार की एनसीपी टूट जाएगी और मौजूदा विधायक, नेता और कार्यकर्ता चले जाएंगे, क्योंकि पहले से ही कई लोग अन्य दलों के संपर्क में हैं!"