रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर। लोकसभा गोरखपुर लोकसभा बांसगांव चुनाव में लगाए गए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय भवन प्रशिक्षण प्राप्त किया गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा के चुनाव हेतु लगाए गए होमगार्ड की जवानों ने भी आज एडीएम वित्त और मुख्य राजस्व अधिकारी कोर्ट में पहुंचकर डाक पत्रों द्वारा मतदान किया । आज बांसगांव और गोरखपुर लोकसभा के लगाए गए मतदान कर्मियों ने अपना ट्रेनिंग विश्वविद्यालय के कला संकाय में ट्रेनर द्वारा प्राप्त कर गोरखपुर लोकसभा से 104 कर्मचारियों ने ईडीसी निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र प्राप्त किया 327 कर्मचारियों ने डाक मत पत्र से मतदान किया बांसगांव लोकसभा से ईडीसी निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र 8 मतदान कर्मी ने प्राप्त किया डाक मत पत्र से आज 259 मतदान कर्मी ने डाक से किया मतदान । आज सर्वाधिक होमगार्ड के जवानों ने एडीएम वित्त और मुख्य राजस्व अधिकारी कोर्ट में गोरखपुर बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में लगाए गए ड्यूटी के जवानों ने अपने मताधिकार का डाक पत्र का प्रयोग किया अब तक गोरखपुर लोकसभा में 1576 कर्मचारियों ने ईडीसी प्राप्त कर चुके हैं जो अपने ड्यूटी स्थान पर अपने मताधिकार का प्रयोग ईवीएम मतदान करेंगे 1508 कर्मचारियों ने डाक पोस्ट द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया है इसी तरह बांसगांव लोकसभा से 779 कर्मचारियों ने ईडीसी प्राप्त कर ड्यूटी स्थान पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे 1676 कर्मचारियों ने डाक पोस्ट द्वारा मतदान किया है। गोरखपुर लोकसभा ईडीसी डाक मत पत्र नोडल अधिकारी एसीएस अमित जायसवाल बांसगांव लोकसभा ईडीसी डाक मत पत्र नोडल अधिकारी एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह की देखरेख में मतदान कर रहे हैं। इस दौरान जिला विकास अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक राजमणि वर्मा रिटर्निंग अफसर एसडीम गोला केसरी नंदन तिवारी परियोजना निदेशक अनिल सिंह बचत अधिकारी बृजेश यादव डीसी मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव 12डी प्रभारी/ एसीएम राजू कुमार सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार मौजूद रहकर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे।