रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर।लोकसभा का अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होकर समाप्त हो जाएगा लेकिन उससे पहले मतगणना की तैयारी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा लग गए हैं आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों रिटर्निंग ऑफिसर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह रिटर्निग ऑफिसर एसडीम गोला केसरी नंदन तिवारी ईडीसी प्रभारी/ एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह रिटर्निग अफसर गोरखपुर लोकसभा/ एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निंग अफसर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ईडीसी प्रभारी एसीएम अमित जायसवाल एसडीएम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह एसडीम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा एसडीएम खजनी शिवम सिंह सहायक निर्वाचन अधिकारी जे एन मौर्य सहित संबंधित अधिकारियों से मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी नवदीप रिणवा ने कहा कि सातवें अंतिम चरण का मतदान 1 जून को समाप्त हो जाएगा लेकिन सभी जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना की तैयारी में जुट जाए
क्यों की अब लोगों की नजरें चार जून को होने वाली गणना पर टिकी हुई हैं। लोकसभा का मतगणना 36 चरणों में होगा सभी विधानसभा में 14-14 टेबल लगाई जाएगी दो टेबल पर पोस्टल वैलेट का मतगणना किया जाएगा और दो टेबल अतिरिक्त होगी। जिस पर मतगणना का मिलान किया जाएगा। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में होने वाली मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट मतों की गणना होगी, हालांकि पोस्टल बैलेट के मतों की गणना के लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं। आठ बजे से ईवीएम के मतों की गणना प्रारंभ हो जाएगी। विधानसभावार बने पंडाल में प्रत्येक राउंड की मतगणना फाइनल होने पर कंट्रोल रूम को दी जाएगी। प्रत्येक राउंड की गणना में दस से बारह मिनट लगेंगे। इस प्रकार 36 राउंड में मतगणना का कार्य पूर्ण होना है। फिलहाल अफसरों ने जो तैयारी की है, उसके मुताबिक दोपहर बारह बजे तक परिणाम आ जाएगा।
जिले में निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए चुनाव आयोग ने अलग से प्रेक्षक भेजने का फैसला लिया है। मतगणना के दो दिन पहले जिले में पहुंचकर तैयारियों की जानकारी लेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गोरखपुर लोक सभा बांसगांव लोकसभा और संत कबीर नगर के प्रत्याशियों को बता दिया गया है की मतगणना में अभिकर्ताओं के नामित कर दे जिससे अभिकर्ता का पास बनाया जा सके चुनाव कार्यालय से फाॅर्म का वितरण किया जा रहा है। मतगणना स्थल पर जितने टेबल होंगे, प्रत्याशी उतने ही अभिकर्ताओं को नामित कर सकेंगे।