भाले सुलातन क्षत्रियों की बैठक सम्पन्न

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

सुलातनपुरउत्तर प्रदेश

बल्दीराय तहसील क्षेत्र में संचालित श्रीमती सुंदरा देवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में भाले सुलातन क्षत्रियों की एक बैठक हुई।बैठक में भाले सुल्तान क्षत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के प्रयास से बनवाये गये प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को समर्पित भाले सुलातन शहीद स्मारक पार्क,भाले सुल्तान थाना व वारिस गंज रेलवे स्टेशन को अमर शहीद भाले सुलातन नाम से स्टेशन का नाम करण किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।भाले सुलातन क्षत्रियों ने एक स्वर में कहा कि जो सम्मान हमारे शहीदों को अब जाकर मिला है वह अभी तक प्राप्त नही हुआ था।सम्पूर्ण भाले सुलातन क्षत्रिय समाज इस कार्य से गर्वित है।वक्ताओं ने कहा कि जो सरकार हमारे समाज व हमारे पुरुखों हमारे देश प्रदेश व राष्ट्र के लिए संकल्पित है उसके साथ हमारा समाज भी एक जुट रहेगा।बैठक में उपस्थित लोंगों ने अमेठी लोक सभा मे सम्मिलित उनतीस गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का मुद्दा जोर शोर से उठाया।और एक स्वर में कहा कि जो भी पार्टी संगठन सरकार क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से लेगा और निदान करेगा।उसका साथ आगामी लोक सभा चुनाव में दिया जायेगा।बैठक को सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह व भाले सुलातन क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष रॉय भानु प्रताप सिंह ने सम्बोधित किया।और कहा कि चौदह कोसी भाले सुलातन क्षेत्र में आने वाली सभी समस्याओं का निदान प्रमुखता से करवाया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन हिन्देश सिंह ने किया।आयोजक वरिष्ठ समाज सेवी रवींद्र प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस मौके पर प्रदीप सिंह थौरी,अखंड सिंह गब्बर,ज्ञानेंद्र सिंह,दिलीप सिंह,अवधेश सिंह,गौरव सिंह, राजेश्वर प्रताप सिंह,शिव दयाल सिंह,सन्त शरण सिंह, अंजनी सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह,राज प्रताप सिंह सहित सैकड़ों भाले सुलातन क्षत्रिय मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top