वसई विरार शहर नगर निगम में वार्ड समिति 'जी' के तहत पिछले कुछ दिनों से अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ बड़ी संख्या में कार्रवाई की गई है।

A G SHAH
0


   25 अप्रैल 2024 को माननीय आयुक्त श्री अनिल कुमार पवार एवं माननीय अतिरिक्त आयुक्त (दक्षिण) श्री संजय हेरवाडे के आदेशानुसार एवं माननीय उपायुक्त (सर्कल-1) श्री अजीत मुठे के मार्गदर्शन में (अतिक्रमण प्रभाग) 'जी' दीवार के नीचे अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध बेदखली की कार्रवाई की गई।

              वार्ड समिति 'जी' वलिव के अंतर्गत 1) लक्ष्मी इंडस्ट्री के पीछे लगभग 5000 वर्ग फुट अनाधिकृत निर्माण को हटाया गया। 2) कामां खिंडीपाड़ा में लगभग 6500 वर्ग फुट अनाधिकृत निर्माण को हटाया गया। 3) राजावली झील पर 04 कमरा लगभग 1200 वर्ग फुट फू. ईंट निर्माण कार्य किया गया। इस अभियान में कुल 12,700 वर्ग फुट अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त किया गया और एक सप्ताह में कुल 51 से 52 हजार वर्ग फुट अनाधिकृत निर्माण हटाया गया. उक्त कार्रवाई के दौरान उपायुक्त श्री अजीत मुठे, वार्ड समिति 'जी' के उपायुक्त श्री मनाली शिंदे, वरिष्ठ लिपिक विजय नाडगे, लिपिक सुनील तेलगोटे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top