समाज का चरित्र!! इस लड़की ने टॉप किया, उसकी सराहना करने के बजाय कुछ लोग उसका मजाक बना रहे हैं

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

लखनऊ उत्तर प्रदेश

 लडकी का एक सामान्य चेहरा, मूंछ की हल्की सी रेखा, गुंथी हुई दो चोटी। जब यह पढ़ने जाती होगी ,तो सहपाठी रंग रूप पर मजाक भी उड़ाते होंगे। लेकिन यह एकाग्रचित होकर अपने अंतर्मन को संवार रही थी। बहुत हिम्मत वाली है ये लड़की, अगर ये चाहती तो पार्लर जाकर चेहरे का बाह्य रूप बदल सकती थी, चेहरे की रंगत बदल सबको लुभा सकती थी, आजकल ज्यादातर लड़कियां मेकअप और कपड़े, और फैशन दिखावे को लेकर ज्यादा पजेसिव रहती है, लेकिन इस बच्ची ने जिंदगी के सबसे बडे़ सत्य को स्वीकार किया है, जो रूप भगवान ने दे दिया उसे ही कुदरत का फैसला समझ खुश हैं, और ऐसा स्वीकारने की हिम्मत सबमें नहीं होती। 600 में 591 अंक प्राप्त कर प्राची ने अपनें परिवार, स्कूल, सबको गौरवान्वित किया है, और आज उत्तर प्रदेश की असली हिरोइन बनी हुई है। आज इसे देखकर कितने माँ बाप सोच रहे होंगे कि काश मेरी बेटी भी ऐसे ही मेरा सिर गर्व से ऊंचा करती। तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं... जो लोग प्राची का मजाक उड़ा रहे हैं ये वही दोहरे चरित्र के लोग हैं जो बाहर तो नारी शक्ति जिंदाबाद के नारे लगाते हैं, और घर में बेटी पैदा होने पर दुखी होते हैं, इसलिए इस दोगली दुनिया की बातो को कभी दिल से नही लगाना चाहिए, ये समाज हमारी खुशी पर दुखी होता है, दुख में मजाक बनाता है! धिक्कार है ऐसे समाज को l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top