रोटरी क्लब ने कराया नेत्रदान जागरूकता अभियान के साथ 19 यूनिट रक्तदान

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर। रोटरी  क्लब  क्लब के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल व सचिव आशीष दास के नेतृत्व में रविवार को एडी माल में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से नेत्रदाम जागरूकता अभियान के साथ रक्तदान शिविर  सम्पन्न हुआ। इस अवसर 19 यूनिट रक्तदान कर मेडिकल कॉलेज टीम को जरूरतमंदो को उपलब्ध कराने  के लिये सौंप दिया गया।क्लब के संयोजक मनीष जायसवाल ने बताया भारत में अभी भी नेत्र (कोर्निया)में हुई ख़राबी के कारण बहुत से लोग देख नहीं सकते हैं और नेत्र दान का इंतज़ार कर रहे हैं ऐसे में आपके द्वारा किया गया नेत्रदान लाखों लोगो की ज़िंदगी में रोशनी ला सकता है ।

विदित हो कि इस माह क्लब ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज मे विश्राम स्थल का निर्माण कराया था, जिसका लोकार्पण  हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल जी ने किया था, उक्त अवसर पर श्री शुक्ल ने क्लब के सदस्यों के समक्ष नेत्रदान  अभियान चलाने की चलाने की बात कही , तथा राजभवन जाने के पहले अपना और अपनी पत्नी के नेत्रदान का पत्रक रोटरी क्लब को सौपा था। इसी क्रम मे क्लब ने नेत्रदान अभियान की शुरुआत की। जिसमें क्लब के सदस्यों ने एकबार पुनः नेत्रदान-महादान अभियान की शुरुआत किया, जिसमे कहा गया यदि आप आपके परिवार का कोई सदस्य या मित्र अपनी इच्छानुसार नेत्रदान हेतु अपनी सहमति देना चाहता है तो अपना नाम हमें दे सकता है। नेत्र दान अभियान मे क्लब के सदस्य राज कुमार गोयल, मंजू गोयल, प्रदीप कुमार गोयल,

मीरा गोयल,

डॉ प्रीति मल्ल, आशुतोष मिश्र,, महाबीर प्रसाद कंन्दोई,आशा कंन्दोई, अलोक कुमार श्रीवास्तव,मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ अश्विनी अग्रवाल 

, डॉ प्रीति अग्रवाल, रीना त्रिपाठी,

हरी नंदन श्रीवास्तव,

अनिता श्रीवास्तव, किरण सिंह, मंकेश्वर नाथ पाण्डेय, पूर्वी नारायण पाण्डेय ,  नीरज अस्थाना, निकिता अस्थाना , नमित अस्थाना, विनोद केडिया, किरण केडिया ने  नेत्रदान का शपथ लिया।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरपी शुक्ल,पूर्व सचिव सतीश राय, आलोक अग्रवाल, महावीर कंन्दोई,संजय गर्ग, संचित श्रीवास्तव  प्रखर रंजन, महेश अग्रवाल, डॉ मानिरंजन सिन्हा,

रंजना सिन्हा, नीरज अस्थाना, निकिता अस्थाना,रोहित कुमार,  महेश गोपाल गर्ग, मनीष जायसवाल, आशुतोष मिश्र आदि का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top