अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर धनपतगंज पुलिस ने भेजा जेल

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

सुल्तानपुर- धनपतगंज थाना पुलिस को अपहरण एवं फिरौती मामले के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली।धनपतगंज थाना पुलिस ने अंतर प्रांतीय गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।धनपतगंज थाना में अपहरण एवं फिरौती की धाराओं दर्ज मुकदमें में विक्की शर्मा निवासी थाना कौच्च जनपद गया,बिहार संतोष कुमार,थाना आमस जनपद गया,साजित थाना कोतवाली गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश,पवन कुमार सिंह थाना आमस,गया,बिहार,रंजन कुमार,थाना,अकबरपुर,जनपद नवादा,बिहार,सज्जाद अहमद, निवासी इजरी,थाना सोहावल,गाज़ीपुर,उत्तर प्रदेश, गौरव सिंह, निवासी ग्राम छोटकी,थाना गया,बिहार की धनपतगंज थाना पुलिस को तलाश थी।मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त का पीछा करते हुए थानाध्यक्ष धनपतगंज पंडित त्रिपाठी पुलिस टीम के साथपूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 111 पर लखनऊ जा रहे अभियुक्तों की गाड़ी संख्या यूपी 61 AN 2606 और गाड़ी संख्या UP 61 BT 6001 को ओवरटेक कर रोक लिया।तलाशी के दौरान दोनों गाड़ियों में दो तमंचा 12 बोर,चार जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्तों और अपहृत आस मोहम्मद उर्फ मोविन निवासी खेरका थाना बरहेट जनपद साहिबगंज झारखंड को बरामद किया।गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए सभी भेजा गया जेल।यह जानकारी धनपतगंज थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top