रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश
।सांसद मेनका गांधी ने कुड़वार के बहमरपुर गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए गांव के हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं और पट्टा आवंटन के जरिए आशियाना देने का वादा किया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा नेता मोंटी मिश्रा ने अयोध्या में स्थापित रामलला की प्रतिमा देकर सांसद का स्वागत किया। संबोधन के दौरान प्रधान प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता मोंटी मिश्रा ने कहा कि हम पहले सांसद के विपक्ष में थे लेकिन उनकी नैतिकता,कर्तव्य परायणता,कार्य व्यवहार से उनके समर्थक और प्रशंसक बन गए हैं। एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी,भाजपा नेता विकास शुक्ला ने सांसद को ऐतिहासिक जीत दिलाने का आवाहन किया।