रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
अयोध्या उत्तर प्रदेश
, हनुमानगढ़ी और राम लला किया दर्शन पूजन, राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से किया मुलाकात, लिया आशीर्वाद, नामांकन के पहले और रामनगरी में दर्शन पूजन कर संतों से लिया आशीर्वाद,मणिरामदास छावनी से अमेठी के लिए रवाना हुई स्मृति ईरानी, अयोध्या पहुंची स्मृति ईरानी का बयान,धर्म और धैर्य निष्ठा और नियम पुरुषार्थ और पराक्रम की भूमि अयोध्या पर आने का मिला है सौभाग्य, प्रभु के चरणों में संतों के सानिध्य में विजय पताका लहराते देखना जीवन का सबसे बड़ा है पुण्य, मैं अपने आप को समझती हूं भाग्यशाली, आज संतों का आशीर्वाद संतों का स्नेह लेकर न मनोबल सिर्फ बड़ा है बल्कि पुनः पुण्य पथ चलने के लिए आज मिल रही है प्रेरणा,रामलला के चरणों में राष्ट्र के प्रगति प्रधान सेवक के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के वैभव की प्रार्थना कर हनुमान जी के दरबार में लगाया है हाजिरी, हनुमान जी के जैसे ही हो सेवा भाव मन में हो मांगा है आशीर्वाद, राम लला की करुणा आज हर मां को रही है छू, राम भक्तों के सबसे बड़ा है सौभाग्य आज हम प्रभु को इस भव्य मंदिर में आराध्या के रूप में पा रहे हैं देख-- स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री सांसद अमेठी