विधवा महिला की जमीन पर जेठ ने किया कब्जा बृद्ध माँ की जमीन पर भी कब्जे के मामले में नहीं मिल रहा पुलिस से न्याय सवाल उठता है जिस जमीन का दान पत्र के बाद दाखिल खारिज में नाम नहीं दर्ज हुआ उस जमीन पर कैसे कब्जा

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक एलई उर्फ बक्शी पार गांव में लल्लू पाठक के मनोज पाठक उर्फ बोधन लाल और तेज कृष्णा पाठक दो पुत्रों में एक पुत्र तेज कृष्णा पाठक की मौत हो गयी उनके बड़े पुत्र मनोज पाठक उर्फ बोधन लाल ने लल्लू पाठक की संपूर्ण जमीन पर कब्जा कर लिया है वृद्ध लल्लू पाठक सोचने समझने और निर्णय लेने की क्षमता खो चुके हैं लेकिन उनकी जमीन पर दान पत्र लिखवाकर कब्जा कर लिया मामले को लेकर तहसीलदार की अदालत में मुकदमा दाखिल हुआ जिससे दान पत्र का दाखिल खारिज नहीं हो सका और जमीन मनोज पाठक उर्फ बोधन लाल के नाम नहीं दर्ज हुई लेकिन फिर भी मनोज पाठक उर्फ बोधन लाल ने जबरिया जमीन पर कब्जा कर लिया करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बाद अब लल्लू प्रसाद असवा गांव में अपने बेटे मनोज पाठक के ससुराल में दुख भरी जिंदगी जी रहे हैं लल्लू पाठक की पत्नी कालिंदी देवी के हिस्से की जमीन पर भी बड़े बेटे मनोज उर्फ बोधन लाल ने जबरिया कब्जा कर लिया है माता-पिता दोनों की संपत्ति में कब्जा करने के बाद मनोज पाठक ने दोनों को बेदखल कर दिया जबकि बृद्ध महिला कालिंदी देवी ने बड़े बेटे को अपनी जमीन नहीं दी है कहीं भी लिखा पढ़ी नहीं है लेकिन फिर भी जबरिया कब्जा किया जा चुका है मजबूरन में लल्लू पाठक की पत्नी कालिंदी देवी अपनी बेटी के घर पर जिंदगी के दिन गुजार रही है बेटे तेज कृष्णा पाठक की मौत होने के बाद उसकी विधवा पत्नी रेखा पाठक को भी सास ससुर की संपूर्ण संपत्ति से रेखा के जेठ मनोज पाठक उर्फ बोधन लाल ने बेदखल कर दिया है लल्लू ने दोनों बेटों को संपत्तियों में हिस्सा दिया था विधवा रेखा जब अपने पति तेज कृष्णा पाठक के हिस्से की जमीन पर हिस्सा बटवारा मांगती है तो उसके साथ जेठ द्वारा कई बार मारपीट की जा चुकी है मामले को लेकर विधवा रेखा पाठक पुलिस चौकी टेवा के चौखट पर पहुंची मामले की शिकायती पत्र दिया लेकिन विधवा रेखा पाठक के शिकायती पत्र पर पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है जिस पर रेखा पाठक ने 19 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया लेकिन जांच के नाम पर टेवा चौकी पुलिस जमीन कब्जा करने वाले मनोज पाठक का साथ दे रही है और विधवा महिला को न्याय नहीं मिल रहा है लल्लू पाठक की वृद्ध पत्नी कालिंदी देवी भी अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए पुलिस को शिकायती पत्र दे चुकी है लेकिन कालिंदी देवी की जीवित होते हुए उसकी जमीन पर उसके बेटे मनोज पाठक उर्फ बोधन लाल ने कब्जा कर लिया है और कालिंदी देवी को जमीन पर काबिज नहीं होने दे रहे हैं तेज कृष्णा पाठक की विधवा पत्नी रेखा पाठक का कहना है कि उनके ससुर लल्लू पाठक की जमीन गलत तरीके से दान पत्र में लिखाने के बाद उन्हें कैद कर लिया गया है इस मामले की भी शिकायत हुई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है अब सवाल उठता है कि जिस जमीन का दान पत्र लिखे जाने के बाद दाखिल खारिज में नाम नहीं दर्ज हुआ है उस जमीन पर कैसे मनोज पाठक ने कब्जा कर लिया है लेकिन बिना दाखिल खारिज के जमीन कब्जा करने वालों का साथ चौकी पुलिस दे रही है और शिकायतकर्ताओं को न्याय नहीं मिल रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top