14 नये एयरपोर्ट्स पर शुरू होगी Digi Yatra, क्या आपके शहर का एयरपोर्ट भी है शामिल!

A G SHAH
0


 रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

लखनऊ उत्तरप्रदेश

यात्रियों की सुविधा के लिए उनके चेहरे को ही उनकी पहचान बनाकर एयरपोर्ट्स पर Digi Yatra सेवा को शुरू की गयी थी। देशभर के कई एयरपोर्ट्स पर इसे शुरू भी किया जा चुका है। अब देश भर के 14 नये एयरपोर्ट पर Digi Yatra सेवा को शुरू करने की कवायद चल रही है।

एक रिपोर्ट्स की मानें तो इसी महीने देश के इन 14 नये एयरपोर्ट्स पर भी Digi Yatra सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। अगर आपको काम के सिलसिले में काफी ज्यादा हवाई यात्राएं करनी पड़ती हैं या जल्द ही आप विमान से यात्रा करने वाले हैं तो जरा ध्यान दें। अगर आप पहले से ही Digi Yatra App का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें कुछ अपग्रेड भी किया गया है जिनके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है।

Digi Yatra एक ऐसी पद्धति है, जिसमें एयरपोर्ट पर यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए तकनीक के माध्यम से चेहरे को ही कॉन्टैक्टलेस और बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जाता है। इस पद्धति में Facial Recognition Technology (FRT) का इस्तेमाल एयरपोर्ट के विभिन्न चेकप्वाएंट्स जैसे टर्मिनल के प्रवेश द्वार, सुरक्षा और अन्य स्थानों पर इस्तेमाल किया जाता है।

इस पद्धति की सबसे अच्छी बात है कि यह पूरी प्रक्रिया कॉन्टैक्टलेस होती है, जिससे चेकप्वाएंट्स पर अधिक समय भी नहीं लगता है। दिसंबर 2022 में Digi Yatra को लॉन्च करने के बाद 13 घरेलु एयरपोर्ट्स पर इसे शुरू किया गया था। अब Digi Yatra फाउंडेशन के सीईओ सुरेश खडकभवी के मुताबिक Digi Yatra को 14 नये एयरपोर्ट्स पर भी अप्रैल 2024 में लॉन्च किया जा रहा है।

अभी इस सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ घरेलु विमान के यात्री ही करते हैं लेकिन बताया जाता है कि जल्द ही इसे अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के यात्रियों के लिए भी शुरू करने की योजना है।

14 नये एयरपोर्ट जहां इसे अप्रैल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है -

S. No. एयरपोर्ट

1 बागडोगरा

2 भुवनेश्वर

3 चंडीगढ़

4 चेन्नई

5 कोयंबटूर

6 दाबोलिम

7 इंदौर

8 मैंगलोर

9 पटना

10 रायपुर

11 रांची

12 श्रीनगर

13 त्रिवेंद्रम

14 विशाखापट्नम

वो 13 एयरपोर्ट्स जहां पहले से ही Digi Yatra की सुविधा उपलब्ध है -

S. No. एयरपोर्ट

1 दिल्ली

2 बैंगलोर

3 वाराणसी

4 हैदराबाद

5 कोलकाता

6 विजयवाड़ा

7 पुणे

8 मुंबई

9 कोच्ची

10 अहमदाबाद

11 लखनऊ

12 जयपुर

13 गुवाहाटी

बदल गया है Digi Yatra App

यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से Digi Yatra App में भी कई बदलाव किये गये हैं और इसके साथ ही App को अपग्रेड भी किया गया है। अगर Digi Yatra App को अपडेट करने का विकल्प नहीं मिल रहा है तो यूजर्स को पुराने वाले ऐप को Delete करने नये ऐप को फिर से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की जरुरत होगी। Digi Yatra फाउंडेशन का दावा है कि पुराने ऐप के मुकाबले नये ऐप का इस्तेमाल करना यात्रियों के लिए काफी अधिक सुविधाजनक होने वाला है। 

Digi Yatra App की तरफ से X पर किये गये एक पोस्ट में इस ऐप को इस्तेमाल करने के कुछ आसान चरण बताए गये हैं -

1. सबसे पहले मोबाइल में से पुराने Digi Yatra App को अनइंस्टॉल करना होगा।

2. नये Digi Yatra App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

3. अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर फिर से भरकर App में नया अकाउंट बनाएं।

4. अपने आधार से जुड़ी जानकारियों को वेरिफाई करें।

5. चेहरे की पहचान के लिए अपनी सेल्फी अपलोड करें।

6. फेस ID को कंफर्म करें।

7. आपका नया Digi Yatra App इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अगर आप अक्सर विमान से यात्राएं करते हैं या जल्द ही करने वाले हैं, तो निश्चित रूप से यह खबर आपके लिए काफी अच्छी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top