फागुन के रंग कविता के संग फगुनाहट कार्यक्रम सम्पन्न

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

सुलतानपुर:कटका क्लब सामाजिक संस्था के साहित्यिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रामरती इंटर कालेज द्वारिकागंज सुलतानपुर में कवि गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता डॉ बी पी सिंह विभागाध्यक्ष बीएड के. एन. आई. एम टी ने किया और मुख्य अतिथि डॉ आर पी सिंह प्रधानाचार्य इंटर कालेज गौरा , विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ राम जीत प्रधानाचार्य इं०का०रामरती,एवं भूपेन्द्र नाथ वर्मा प्रबंधक रामरतीइं०कि०कालेज द्वारिकागंज मंचासीन रहे।कुशल संचालन कान्ति सिंह ने किया। संयोजन कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ की अध्यक्षा कान्ति सिंह प्रधानाचार्या माडल इंग्लिश प्राथमिक विद्यालय वैदहा सुलतानपुर ने किया।

         कार्यक्रम का शुभारंभ राज बहादुर राना ने -कविता संवार दे हमार माई शारदे, वाणी वंदना से किया। फागुन के रंग बिषय पर हुई कवि गोष्ठी में सभी मनीषियों ने अपने विचार और कविताएं प्रस्तुत किया। शिक्षक संगमलाल मौर्या ने -तेरी आंचल की छांव तले, गुड्डू ने -हमें नेता जी की यादें दिल को तड़पाती , नफीसा खातून ने -रश्में वफा निभाना गैरत की बात है -मार्मिक कविता पढी। प्रधानाचार्य डॉ राम जीत ने -फगुनी बहे बयार, सुनाकर सबपे रंग चढ़ा दिया एवं शिक्षक सर्वेश कान्त वर्मा सरल ने -चले अइहा परदेशी हमरे गांव में, राज बहादुर राना ने - यादों की बारात सजाया।कमल नयन तिवारी ने -बलम रेलगाड़ी से आजा,बृजेन्द्र मिश्रा ने -रोड छाप सब रोमियो,वीर विक्रम सिंह ने-मुझे अपने पाप की किताब दीजिए, रमेश चंद्र नंदवंशी-मैं बोला कि मित्र लिखूं क्या,गुलफूल बेगम ने-आपने मुझे चाहा ही नहीं, कांति सिंह ने -मन भावना त्योहार ये आया,डॉ आर पी सिंह ने उत्साह बर्धन कर शुभकामनाएं दिया। अध्यक्षीय संबोधन डॉ बी पी सिंह ने कहा कि जीवन ही कविता है राग,बेराग गाना सुनना तो पड़ेगा ही।सौरभ मिश्रा ने सभी विद्वानों का आभार व्यक्त किया।

       कार्यक्रम में विकास, अंजनी शर्मा,अजय प्रजापति, बृजेश यादव,रंजीत चौहान चन्द्रभान तिवारी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक और गणमान्य विभूतियों की उपस्थिति गौरवपूर्ण रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top