नमाज के दौरान लात मारने का मामला, दिल्ली पुलिस के इस दारोग़ा को सस्पेंड कर दिया गया है, मगर सोच तो बहाल है!!
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
दिल्ली
ट्रैफ़िक जाम हो रहा था तो जुर्माना लगाया जा सकता था,मुक़दमा किया जा सकता था। मगर लात मारना ? ये कौन सी क़ानून की किताब में पढ़ाया जाता है?
डीसीपी मनोज कुमार मीना नॉर्थ जिला इंद्रलोक चौकी इंचार्ज को सस्पेन्ड के साथ साथ उसके खिलाफ disciplinary action का भी आदेश दिया गया है