बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में सभी सात आरोपी दोषी करार,माफिया अतीक और अशरफ भी थे आरोपी

A G SHAH
0


रिपोर्ट साधना सिंह एडवोकेट मीडिया सलाहकार Scrvnewes उत्तर प्रदेश

लखनऊ।प्रयागराज का बहुचर्चित बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में आज शुक्रवार बड़ा फैसला सामने आया है।राजू पाल हत्याकांड में लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने सभी सात आरोपियों को दोषी करार दिया है।कोर्ट ने जिंदा बचे सभी 7 आरोपी आबिद, फरहान, जावेद, अब्दुल कवी, गुल हसन, इसरार और रंजीत पाल को दोषी करार दिया है। जल्द ही कोर्ट सजा का ऐलान करेगा।इस हत्याकांड का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई भाई माफिया अशरफ उर्फ खालिद अजीम पर लगा था।

2005 में हुई थी राजू पाल की हत्या

साल 2005 में बसपा के विधायक राजू पाल पर गोलियों की बरसात कर उनकी हत्या कर दी गई थी।माफिया अतीक अहमद और राजू पाल के बीच सत्ता को लेकर जंग छिड़ी हुई थी,जिसके चलते अतीक पर आरोप है कि उसने राजू पाल की गोलियों से भून कर हत्या करवा दी।दरअसल अतीक अहमद को राजू पाल ने उपचुनाव में हराया था,जिसके चलते अतीक हार बर्दाशत न कर सका और 25 जनवरी 2005 के मर्डर को अंजाम दिया।जब राजू पाल अपने घर लौट रहे थे तभी कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर आए और राजू पाल को गोलियों से भून दिया।राजूपाल को 19 गोलियां लगी थीं।इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद, उसका भाई पूर्व विधायक माफिया अशरफ समेत कई आरोपी बनाये गये थे।राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने धूमनगंज थाने में हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी और अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम को नामजद किया था। छह अप्रैल, 2005 को पुलिस ने इस हत्याकांड मामले की विवेचना के बाद अतीक अहमद और अशरफ समेत कई लोगों को आरोपी बनाया था।अतीक अहमद और अशरफ को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था।सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले में आगे की जांच की थी।

हत्याकांड के गवाह को भी मारा गया

प्रयागराज में पिछले साल राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या करदी गई थी।धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर हमलावरों ने बम और गोली से उन पर हमला किया। इस हमले में उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे। इस हत्या का आरोप भी अतीक अहमद पर ही लगा था। 

अतीक और अशरफ की हो चुकी है मौत

कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसका भाई माफिया अशरफ की मौत हो चुकी है।बीते साल पुलिस हिरासत के दौरान दोनों भाई मीडिया को बाइट दे रहे थे।इस बीच मीडियाकर्मी बनकर आए तीन लोग उनके पास पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद घायल अतीक और अशरफ को अस्पताल ले जाया गया।जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top