रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर-39 के हवालात में एक युवक की मौत होने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद युवक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस की तरफ से बताया गया है कि युवक की बीमारी की वजह से मौत हुई है।
ये है पूरा मामला
सेक्टर 44 स्थित छलैरा गांव तनवीर रहता था। वह मूलरूप से अररिया बिहार का रहने वाला था। पुलिस ने आरोपी तनवीर को नशे की हालत में अवैध शराब के 39 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हवालात में डाल दिया था। देर रात उसकी तबियत बिगड़ गई। इसके बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत को गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रैफर कर दिया गया।
पुलिस का दावा- अस्पताल में हुई मौत
इस संबंध में नोएडा जोन डीसीपी का कहना है कि युवक हार्ट का मरीज था। इसके अलावा वह बीमार रहता था। युवक की उपचार के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता लग पाएगा।