रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर।बंधुआ कला थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में जहां पर प्रार्थी जियाउल ने अपनी पुस्तैनी ज़मीन गाटा संख्या 222 पर अपनी भूमि की सुरक्षा हेतु 8 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल करवाया था रंजिशन 16/03/2024 की रात्रि में विपक्षी जाबिर पुत्र अमानुल्लाह फिरोज पुत्र यूनुस मेराज पुत्र अमानुल्लाह शाहीन बानो पति अहसानुल्लाह तहसीन पति सिराज निवासी ग्राम ढहा फिरोजपुर थाना बंधुआकला समीम उर्फ गिन्नू निवासी ग्राम मनियारपुर गोल बंद होकर प्रार्थी की बाउंड्री वाल को गिरा दिया।प्रार्थी को पूर्व मे कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं यह लोग एक दबंग भू माफिया किस्म के आदमी है।जबकि प्रार्थी प्रार्थी की जमीन 222 गाटा संख्या की पैमाइश दो बार लेखपाल कानून मैं पुलिस फोर्स के पैमाइश हो चुकी है।प्रार्थी को जबरन परेशान करने की नीयत से दबंगों द्वारा ऐसा कार्य किया जा रहा है।प्रार्थी द्वारा थाना बंधुआ कला में शिकायत की गई वहां पर एनसीआर दर्ज कर प्रार्थी को वापस भेज दिया गया।