पोस्टमार्टम के अनुसार मृत्यु का कारण स्पष्ट न होनें के कारण बिसरा संरक्षित किया गया_ एसएसपी, शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं_ मेडिकल रिपोर्ट

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

 गोरखपुर । थाना गोला क्षेत्र में दिनांक 20.03.2024 को सायं काल पीआरवी को 01 नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी की सूचना प्राप्त हुई । घटना की सूचना प्राप्त होने के उपरान्त पुलिस टीम घटनास्थल पर मुआयना व जांच करने गयी थी । अग्रिम जांच हेतु जिस व्यक्ति को आरोपित किया गया था, उसे थाना स्थानीय पर लाया गया था, जिसके परिजन भी उसके साथ थानें पर आयें थें । थानें पर आने के उपरान्त उस व्यक्ति की तबियत बिगड़ी, जिसको परिजनों के सहयोग से स्थानीय सीएससी में लाया गया, जहां डाक्टरो द्वारा उसे मृत घोषित किया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीगण को मौके पर भेजा गया और मृतक के परिजनों के साथ वार्ता के क्रम में उनके द्वारा 01 तहरीर दी गयी जिसमें थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी सहित कुछ लोगों को नामजद किया गया है जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के द्वारा वीडियोग्राफी के माध्यम से कराया गया । पोस्टमार्टम के उपरान्त शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया । परिजनों द्वारा शव अंतिम संंस्कार भी कर दिया गया है । पोस्टमार्टम के अनुसार मृत्यु का कारण स्पष्ट न होनें के कारण बिसरा संरक्षित किया गया है । शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं है । जिलाधिकारी गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा मृतक के परिजनों से मुलाकात की गयी तथा उन्हे हर संभव सहायता उपलब्ध करानें तथा इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करानें का आश्वासन दिया गया । घटना की मजिस्ट्रियल जांच करायी जा रही है, निष्पक्ष जाँच के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top