उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित होली पर डीजे बजाने एंव अशांति फैलाने वालों पर मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्रवाई की जाएगी:-उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

 सुल्तानपुर 

आने वाले दिनों में होली का त्यौहार में प्रेम सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रशासन नें हर स्तर की कोशिश कर रहा है रविवार को उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह ने कहा कि होली पर शांति सद्भाव का त्यौहार आपसी प्रेम से मनाएं  और उन्होने सख्त लहजे में यह भी कहा कि होली पर डीजे नहीं बजाने को कहा यदि किसी ने डीजे बजाया या अशांति फैलाने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निबटा जाएगा और विधि संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।

उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह ने ने रविवार को होली पर्व को लेकर थाना प्रभारी चौकी प्रभारीयोंं को विशेष निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि 25 व 26 मार्च को होलिका दहन से लेकर रंग पर्व तक क्षेत्र  में किसी प्रकार की अशांति होने पर उपद्रवियों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

बल्दीराय क्षेत्राधिकारी सौरभ सामंत ने कहा कि जहां भी किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होगी उसका मौके पर पहुंच निराकरण किया जाए क्षेत्र वासियों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने हुड़दंग, अशांति फैलाने आदि को लेकर सख्ती से निपटने की चेतावनी दी है। इस मौके पर बल्दीराय थाना कोतवाली प्रभारी आर बी सुमन, पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर  सोनकर,  पवन कुमार यादव, अमित चौरासिया,पुलिस कर्मचारी सहित दर्जनो समाजसेवी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top