इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

नई दिल्ली

देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के मुताबिक इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में शुक्रवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी ने कहा कि जकार्ता के समयानुसार सुबह 11.22 बजे (0422 GMT) समुद्र के नीचे भूकंप आया, जिसका केंद्र तुबन रीजेंसी से 132 किमी उत्तर पूर्व और 10 किमी की गहराई में स्थित था.बता दें एजेंसी द्वारा सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी. भूकंप के झटकों से संभावित रूप से विशाल लहरें उत्पन्न नहीं होंगी. इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह देश, ज्वालामुखी और भूकंपों की एक टेक्टॉनिक बेल्ट प्रशांत रिंग ऑफ फायर के साथ अपने स्थान के कारण भूकंप के प्रति संवेदनशील है.इससे पहले इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में बीते दिनों 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था. इस बारे में देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा था कि भूकंप का केंद्र पूर्वी बोलांग मोंगोंडो रीजेंसी से 128 किमी दक्षिणपूर्व में स्थित था.सिन्हुआ समाचार एजेंसी की ने इस बारे रिपोर्ट में बताया था कि इसकी गहराई समुद्र तल से 10 किमी नीचे थी. यह भूकंप जकार्ता समयानुसार सुबह 01:56 बजे आया था. इसको लेकर भी एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की क्योंकि भूकंप से बड़ी लहरें नहीं उठती. इंडोनेशिया, एक द्वीपसमूह देश, पैसिफिक रिंग ऑफ फायर नामक संवेदनशील क्षेत्र में स्थित होने के कारण भूकंप के प्रति संवेदनशील रहता था.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top