भीलवाड़ा की टूटी-फूटी सड़कों पर लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा ऐलान, इन 13 सड़कों की बदलेगी सूरत

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव 

जयपुर: भीलवाड़ा शहर में सीवरेज, बारिश, मोबाइल फाइबर, गैस व पेयजल पाइपलाइन एवं अन्य योजनाओं के कारण उधड़ी शहर की सड़कों की मरम्मत की जाएगी। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इन 13 टूटी-फूटी सड़कों के मरम्मत करने का फैसला लिया गया है। कई सड़कों पर काम शुरू भी कर दिए गए हैं। नगर विकास न्यास इस पर साढ़े 21 करोड़ रुपए खर्च करेगा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई। शहर में कई हिस्सों में क्षतिग्रस्त सड़कों का डामरीकरण शुरू कर दिया।

शहर के कई हिस्सों में सीवरेज परियोजना व बारिश के कारण सड़के खस्ताहाल है। कहीं गड्ढे व कई सीवरेज चैंबर उबड़ खाबड़ हैं। जिला कलक्टर एवं न्यास प्रशासक नमित मेहता के शहर के जायजे के दौरान लोगों ने यह समस्या रखी। न्यास ने शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों के सुद्ढ़ीकरण व डामरीकरण के लिए 21 करोड़ 62 लाख 27 हजार की कार्य योजना बनाई।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 13 सड़कों की बदलेगी सूरत:

पुराने बस स्टैंड से ट्रांसपोर्ट नगर (प्रगति पथ) चित्तौड़ रोड,महाप्रज्ञ सर्किल से चन्द्रशेखर आजाद नगर रोड

कुम्भा सर्किल से एसके प्लाजा रोड, मीरा सर्कल से सेक्टर 07 पटेल नगर विस्तार तक सड़क

आजाद नगर चौराहे से राजकीय महाविद्यालय आईटीआई, अजमेर पुलिया से गंगापुर तिराहा रोड

शहर में 100 फीट पांसल रोड, राजीव गांधी सामुदायिक भवन से न्यास आवासगृह आरसी व्यास कॉलोनी

सेन जी महाराज नारायणी माता सर्किल से प्रभु रामचरण सर्किल तक, नारायणी माता सर्किल से एचएलबी सांगानेर तक

सुखाड़िया सामुदायिक भवन से टंकी के बालाजी तक 200 फीट रोड, मोती बावजी चौराहे से पथिक नगर सामुदायिक भवन तक

पालडी पुलिया से अग्रेसन सर्किल तक 200 फीट रोड 

यहां काम हो चुका है शुरू:

कुछ हिस्सों में काम शुरू हो गया न्यास सचिव ललित गोयल के मार्गदर्शन में गठित अभियंताओं की टीम ने शहर की प्रमुख सड़कों को चिंहित किया है। कुछ हिस्सों में काम शुरू हो गया। शेष हिस्सों में जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। -योगेश माथुर, अधीक्षण अभियंत, भीलवाड़ा. शहर में सिद्धि विनायक हॉस्पिटल से मंगल पांडे सर्किल तक, पुर रोड आरटीओ सर्किल से नेशनल हाईवे-79 तक, शहर की पूर्वी एवं पश्चिम साइड की सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य जारी है। मुख्य कोटा रोड ईरास सर्किल से सुवाणा पंचायत समिति तक रोड सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top