रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस लगातार माफिया और गैंगस्टर पर कार्रवाई कर रही है। इस बीच, पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को पुलिस और सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपी की आपराधिक कुंडली खंगाल रही है। मामला थाना ईकोटेक-1 का है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सुमित भाटी के रूप में हुई है। यह बदमाश सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है। आरोपी पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था। इसको पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सुमित को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। उसी दौरान सुमित ने पुलिस पर बंदूक से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। इसके खिलाफ जिले में अनेक मुकदमे दर्ज हैं।
शासन से चिन्हित गैंगस्टर की सूची में शामिल
डीसीपी ने बताया कि शासन से चिन्हित गैंगस्टर की सूची में सुमित भाटी का नाम भी शामिल है। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश है। इस पर रंगदारी मांगने का आरोप है। बदमाश पहले भी रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी के पास से तमंचा और स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है।