रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर
इनके पास से लूट के 7 लाख 40 हजा गवर रुपए,दो चार पहिया वाहन और अवैध असलहा बरामद हुआ है। पकड़े गए लुटेरों द्वारा जिले में दो और अमेठी जिले में लूट की एक घटना कारित की गई थी। तीनों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है।सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने बताया कि 6 फरवरी को कोतवाली नगर के पयागीपुर में बकरा व्यवसाई मुन्नवर को कार सवार बदमाश बंधक बनाकर उठा ले गए थे। बदमाश उनसे 12 लाख रुपए लूटा और लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बंधुआकला क्षेत्र में उतारकर फरार हो गए थे। कोतवाली पुलिस ने कुंदन उर्फ करिया उर्फ अजय गिहार पुत्र सूबेदार निवासी बहवलपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज,करन पुत्र वत्से उर्फ मुन्ना निवासी मोहल्ला ठाकुरगंज नटपुरवा पचतैना कस्वा बालामऊ थाना कछौना जनपद हरदोई और रीतेश कुमार भारद्वाज उर्फ सचिन पुत्र रामसेवक भरद्वाज निवासी मोहल्ला दलबीर खां थाना समशाबाद जनपद फतेहगढ फर्रुखाबाद को गिरफ्तार किया है।