रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नोएडा : नोएडा के व्यापारी इन दिनों पुलिस की कार्यप्रणाली से खासे परेशान हैं। इसे लेकर व्यापारियों ने सूरजपुर स्थित विकास भवन में जिलाधिकारी मनीष वर्मा के साथ बैठक की। व्यापारियों ने इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और नोएडा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पुलिस से शिकायत की।
जानिए व्यापारियों की मांगे
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बिलासपुर में हुई वैभव सिंगल हत्याकांड में दोषियों को सख्त सजा की मांग की। उन्होंने कहा कि इस दौरान सेक्टर 51 होशियारपुर में आए दिन पुलिस द्वारा व्यापारियों को पार्किंग के नाम पर प्रताड़ित करने के विरोध में आवाज उठायी गई। प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि या तो बरौला फ़्लाईओवर का काम बिल्कुल बंद कर दिया जाए। या तो इस काम को जल्द से जल्द खत्म करवाया जाए। साथ ही किसान आंदोलन के मद्देनजर किसी भी प्रकार व्यापारियों की गाड़ियां ना रुके। प्रदेश चेयरमैन नवदीप गुप्ता ने साइड 4 ग्रेटर नोएडा से वेडिंग जॉन को दुरुस्त किया जाए और अवैध रेडी पट्टी लगाने वालों को वहां से हटाए जाने की मांग की। इसके अलावा और भी कई समस्याओं से डीएम को अवगत कराया गया।
हर समस्या का होगा समाधान
व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद जिलाधकारी मनीष कुमार वर्मा ने तत्काव प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को फोन किया। डीएम ने सभी अधिकारियों ने व्यापारियों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किए जाने का निर्देश दिया है।
GST का भी निकला समाधान
व्यापारियों की मीटिंग में अधिकारी रोहित मालवीय उपयुक्त (प्रसाशन) राज्य कर ने कहा की व्यापारियों के सभी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान होगा। रोहित मालवीय ने कहा कि अधिक से अधिक GST पंजीकरण करवाने के लिए सभी बाजारों में कैंप लगाकर छोटे दुकानदारों को जागरूक करेंगे जिससे कर चोरी न हो सके।