लोकसभा चुनाव : सोशल मीडिया सेल से फेसबुक-एक्स की मॉनिटरिंग, किया ये काम तो खैर नहीं

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

पटना,लोकसभा चुनाव को निष्पक्षपूर्ण और बिना किसी व्यवधान के कराने के लिए सभी सोशल मीडिया साइट्स पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसे लेकर ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) में एक सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है। यह सेल 24 घंटे काम करेगा। एसपी (साइबर) के नेतृत्व में गठित इस सेल में 3 डीएसपी समेत 15 लोग होंगे, जो तीन शिफ्ट में काम करेंगे। वहीं, अगले सप्ताह से यह सेल पूरी तरह से काम करने लगेगा। इसके लिए एक विशेष फोन नंबर और ई-मेल भी जारी किया जाएगा। इस पर कोई भी व्यक्ति सीधे किसी तरह की शिकायत कर सकते हैं या किसी तरह की संवेदनशील जानकारी दे सकते हैं। इसके आधार पर उचित कार्रवाई हो सकेगी। ईओयू के डीआईजी एमएस ढिल्लोन ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बार सभी सोशल मीडिया साइट्स की समुचित मॉनीटरिंग के लिए सोशल मीडिया सेल का गठन किया जा रहा है। जल्द ही इसके नंबर और मेल आईडी को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। इससे आम लोग भी इससे सीधे जुड़कर सूचना दे सकेंगे।चुनाव को देखते हुए इस सेल के गठन का मकसद सोशल मीडिया का दुरुपयोग और इसके माध्यम से किसी तरह के दुष्प्रचार को रोकना है। चुनाव के पहले या बाद में किसी तरह के धार्मिक या जातिगत उन्माद को फैलाने से रोकने के लिए भी इसका प्रभावी तरीके से उपयोग किया जाएगा। किसी स्थान पर वोटिंग को बाधित करने के लिए इसके उपयोग की आशंका काफी है, इसकी भी समुचित निगरानी रखने में यह सेल कारगर साबित होगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top