हिट एंड रन कानून के विरोध में आज चक्का जाम: पटना समेत पूरे जिले में दिखेगा व्यापक असर; ऑटो, ई-रिक्शा, कैब...बस और ट्रकों के पहिए थमे रहेंगे

A G SHAH
0


पटना बिहार

हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में आज मतलब 16 और कल यानि 17 फरवरी को चक्का जाम करने की घोषणा की गई है। यह घोषणा ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के बैनर तले ऑटो चालक संघ, ई रिक्शा चालक संघ, कैब चालक संघ, बस, ट्रक, लॉरी चालक संघ की ओर से की गई है। दो दिन चालक गाड़ी नहीं चलाएंगे, इसमें वाहन मालिकों का भी साथ चालकों को मिल रहा है। पटना के इन इलाकों में रहेगा प्रभाव जीरो माइल, बस स्टैंड, बाइपास, 90 फिट, मीठापुर, कंकड़बाग मुख्य मार्ग, पटना जंक्शन, टाटा पार्क चौराहा, इनकम टैक्स गोलंबर, पटना सिटी, गुलजारबाग, अगमकुआं, कुम्हरार, बोरिंग रोड, गांधी मैदान, अशोक राजपथ, कांटी फैक्ट्री रोड, राजापुल, वीरचंद पटेलपथ मार्ग, बेली रोड, खगौल, दानापुर में इसका व्यापक असर दिखेगा। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट



वर्कर फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को पूर्ण रूप से चक्का जाम रहेगा। बिहार के 38 जिलों से जिलाध्यक्षों की सहमति मिल गई है। हर छोटे बड़े यूनियन इस चक्का जाम में शामिल हैं। एक भी गाड़ी सड़क पर नजर नहीं आएगी। लोगों का भी सहयोग भी काफी मिला है। पटना में इसका नेतृत्व खुद हमलोग करेंगे और जिला में संघ के जिलाध्यक्ष और अन्य सहयोगी यूनियन के साथी करेंगे। केवल मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लाने और केंद्र तक पहुंचाने की छूट दी गई है। एक भी ऑटो नजर नहीं आएगा पटना जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की हड़ताल में ऑटो चालक संघ साथ है। हमारे यूनियन की ओर से हड़ताल का समर्थन किया गया है। एक भी ऑटो नजर नहीं आएगा। कैब चालक संघ के अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा ने बताया कि कल की हड़ताल में हमलोग शामिल हैं। पूरे बिहार में कैब नहीं चलेगा। विशेषकर पटना में तो बिल्कुल नहीं चलेगा। केवल परीक्षार्थियों को बाहर रखा गया है। ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि कल व्यापक हड़ताल रहेगी। हम सब हड़ताल में शामिल हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top