रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- 2008 में बसपा सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के डेरा डालो-घेरा डालो के तहत 3 दिनों तक नगर के तिकोनिया पार्क में अनवरत धरना चला था। जिसमे सरकार के खिलाफ जम के तीर छोड़े गए थे । उक्त आंदोलन के समय समाजवादी पार्टी के तत्कालीन एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक अनूप संडा,विधायक राकेश सिंह मऊ ,तत्कालीन जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, संजय सिंह सहित 98 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसमे 16 लोगो मृतक हो गए है अब 82 लोगो पर वाद चल रहा है।कल इन सभी आरोपियों का बयान दर्ज किया जाएगा।गौरतलब है कि उस समय सपा के एमएल सीशैलेंद्र प्रताप सिंह अब भाजपा से एमएलसी है और सपा नेता संजय सिंह आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद है।कल सुबह सद्भावना से लाने के बाद संजय सिंह को कड़ी सुरक्षा में दीवानी न्यायालय में पेश किया जाएगा।वरिष्ठ अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि 16 साल पुराने मामले में अब बयान दर्ज होने की कार्यवाही चल रही है।जिसमे काफी लोगो के बयान दर्ज हो चुके है।