रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नोएडा : थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-101 में रहने वाले एक युवक के गाय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में अब व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात ने उसके गाय पर टोना टोटका करके उसकी हत्या की है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में सुखबीर भाटी पुत्र बाबू भाटी ने बताया कि वह सलारपुर गांव में रहते हैं। सलारपुर प्राइमरी विद्यालय के पास उनका दूध का कारोबार है। पीड़ित के अनुसार, उनके घर के पीछे पशु बांधने की जगह है। वहां पर उनकी गाय बंधी रहती थी। गुरुवार की सुबह वह अपने पशुओं को देखने के लिए गए तो उन्होंने पाया कि उनकी गाय के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे और शरीर से खून निकल रहा था। उन्होंने तुरंत डॉक्टर को बुलाकर अपनी गाय का इलाज करवाया, लेकिन उनकी गाय से दम तोड़ दिया।
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित को शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गाय पर टोना टोटका किया है। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।।