एमबीपीजी हल्द्वानी में दो दिवसीय स्टार्ट अप बूट कैंप का आयोजन किया

A G SHAH
0


 एमबीपीजी हल्द्वानी में दो दिवसीय स्टार्ट अप बूट कैंप का आयोजन किया जा रहा है एवं आसपास के उद्यमियों के साथ भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के डा . सुमित कुमार ने छात्र-छात्राओं को जानकारीदी। आज कैंप का विधिवत समापन हुआ ।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में समन्वयक डॉ प्रेम प्रकाश द्वारा प्रथम दिवस की कार्यशाला के आधार पर छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए प्रस्तावों पर और अधिक प्रभावी बनाने संबंधी जानकारी दी गई। द्वितीय सत्र में  उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से आए विषय विशेषज्ञ डॉ सुमित कुमार द्वारा समस्त अभ्यर्थियों द्वारा तैयार किए गए रोजगार संबंधी प्रस्तावों की प्रस्तुतियां देखी गई ।छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। समस्त प्रस्तुतियों का मूल्यांकन भी किया गया है एवं सर्वश्रेष्ठ 10 उद्यमि माडल का चयन किया गया ।विद्यार्थियों नंदिनी सागर ललित सिंह सौम्या बिष्ट हिमानी कमल सिंह शैली शिवानी आशुतोष अमर सिंह चेतन संदीप स्नेहा मनीषा आदि ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के समापन समारोह में निदेशक उच्च शिक्षा डॉ सी डी सूंठा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर के महाविद्यालयों में चलाए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्ववान किया। कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ एन  एस बनकोटी द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम के सर्वश्रेष्ठ प्रस्तावों पर आगामी 12 दिवसीय कार्यक्रम में और अधिक संवर्धित एवं सुगठित किया जाएगा ।कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रेम प्रकाश एवं डॉ नवल किशोर लोहनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डॉ गोविंद बोरा डॉ दीपा गोबाडी़ डॉ ज्योति टम्टा डॉ अमिता तिवारी डा सुरेशटम्टा डा मनोज पाण्डे डा ममताआदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top