मौत को दावत दे रही बालू माफियाओं की बालू रोड बनी डम्प करने की जगह महीनों से रोड पर बालू डम्प कर बेची जा रही हैं अधिकारियों को भनक नही

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी से चाकवन रोड डीडीआर के पास रोड की पटरी पर एक बालू माफिया के आतंक से लगातार स्कूल में आने जाने वाले बच्चों को चोटहिल होने का खतरा बना हुआ है लेकिन जिम्मेदार लोग इस पर चुप्पी साध कर बैठे हुए हैं अभी कुछ दिन पहले ही एक ब्यक्ति की उसी रोड पर बालू व गिट्टी के कारण मौत भी हो चुकी हैं उसके बाद भी चौकी प्रभारी भरवारी को यह दबंग बालू माफिया से प्रेम है स्कूल की छुट्टियां होने पर सबसे ज्यादा छोटे छोटे बच्चों को इस रोड पर पड़ी बालू से परेशानी होती हैं जिले के तमाम अधिकारी व कर्मचारियों का भी आना जाना रहता है लेकिन आज तक इस बालू माफिया से रोड पर रखी बालू को नही हटवा पाई क्या किसी बड़ी घटना के इंतजार में आँख बंद कर बैठे इन कर्मचारियों को तनिक भी बच्चों से लगाव नही हैं या फिर इस बालू माफिया से मोटी रकम वसूल कर रोड पर अतिक्रमण कराया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top