रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर
गर्दन पर धारदार हथियार के जख्म। गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर से भेजे गए अंबेडकर नगर जिला चिकित्सालय।अखंडनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत खुशामदपुर जूनियर हाई स्कूल के पास का मामला।घायल की पहचान सुरेन्द्र कुमार यादव पुत्र राममनोरथ यादव निवासी रामपुर थाना सरपतहां जौनपुर के रूप में।सूचना पर पहुंची अखण्डनगर पुलिस,मामले की जांच पड़ताल।कोतवाल रवि कुमार सिंह बोले,तहरीर मिलने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।