पार्टी हाईकमान के तय पैमाने पर खरे उतरें इसौली के लाल भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कार्यक्रम में खींच दी ताकत की लंबी रेखा भीड़ ले जाने में अव्वल साबित हुए बीएम यादव बीएम यादव के काफिले को देखती रह गई जनता

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

सुल्तानपुर- लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगने की लंबी फेहरिस्त है। हर दावेदार क्षेत्र में अपनी मजबूती का दावा करता है, लेकिन एक प्रबल दावेदार ऐसे हैं कि वह हवा में नहीं,जमीनी हकीकत की बात करते हैं। क्षेत्र में मजबूती का पैमाना किसी भी नेता का भीड़ करती है। उस पैमाने पर केवल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम में इसौली के "लाल" बीएम यादव ही खरे उतरें। बीएम यादव का काफिला डीजे की धुन पर सैकड़ों गाड़ियों के साथ जिधर से भी गुजरा, उनकी मजबूती की "दाद" जनता देती रही। माहौल बनाने में और कार्यक्रम स्थल तक भीड़ ले जाने में केवल बीएम यादव ही "अव्वल" साबित हुए। हालांकि अन्य दावेदारों ने भी अपने सामर्थ्य के मुताबिक कोई चूक नहीं की। गौरतलब हो कि 19 फरवरी 2024 को टोल प्लाजा के पास बाबूगंज गांव में राहुल गांधी की जनसभा हुई । इसी स्थान से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को भाजपा के "जुमलेबाजी" का जवाब दिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिपुर  से मुंबई तक भारत जोड़ो नया यात्रा पर निकले हुए हैं। जिले के नेताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोई चूक नहीं की। लेकिन इसौली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पीसीसी सदस्य एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी इसौली के "लाल" बीएम यादव ने जो शक्ति प्रदर्शन किया, जनता "दांतो तले उंगली" दबाई। जिधर से भी बीएम यादव का काफिला निकला, कांग्रेस की मजबूती में चार चांद लगता चला गया। हुआ यूं कि इसौली विधानसभा क्षेत्र से करीब सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ बीएम यादव कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लेकर निकले। कार्यक्रम में चार चांद लगे, इसके लिए बीएम यादव ने कई डीजे बुक कर रखे थे। डीजे की धुन पर कार्यकर्ता तो थिरक ही रहे थे, बावजूद इसके काफिले को सड़क के किनारे खड़ी जनता "ताकती" रह गई। वाह बीएम भाई वाह के शब्दों से बीएम यादव "नेवाजे" भी गए। टिकट मांगने वालों की क्षेत्र में लंबी फेहरिस्त। दर्जनों नेता अपने टिकट को पक्का मान रहे हैं। लेकिन जब पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए "ताकत" लगाने की बात आई तो उसमें बीएम यादव ने सबको "पछाड़" दिया। बीएम यादव के द्वारा की गई  व्यवस्था से कार्यक्रम में चार चांद तो लगा और बीएम यादव सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र में अव्वल साबित करने की बात नहीं की बल्कि "अव्वल" साबित हुए। दिल खोलकर बीएम यादव ने पार्टी की मजबूती के लिए वह हर कवायद की, जिससे पार्टी को मजबूती मिले। पीसीसी सदस्य एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीएम यादव के वाहन और भीड़ के साथ चल रहे कई डीजे का काफिला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।


इनसेट : पार्टी  के टारगेट पर,बीएम यादव टॉप


अमेठी से लेकर लखनऊ तक बड़ी-बड़ी होर्डिंग एवं कट आउट से कार्यक्रम स्थल एवं रोड को पाट दिया।कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी हाईकमान ने टिकट के आवेदकों के लिए जो पैमाना तय किया था, उसको पूरा करने में इसौली के वरिष्ठ नेता बीएम यादव टॉप पर रहे। कार्यक्रम की समीक्षा करने आए पदाधिकारी ने हर आवेदक को दो-दो हजार भीड़ का टारगेट निर्धारित किया था,लेकिन उस पर खरा उतरने वाले केवल बीएम यादव ही निकले। बीएम यादव ने यह साबित कर दिया कि सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ है। पार्टी की मजबूती के लिए सब कुछ न्योछावर कर सकते हैं और वह करके दिखा भी दिया है। बीएम यादव ने ऐसी दरियादिली दिखाई है कि कार्यकर्ता फूले नहीं समा रहे हैं।-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top