बागेश्वर धाम पहुंचे कुमार विश्वास, धीरेंद्र शास्त्री द्वारा आयोजित बुंदेलखंड कुंभ में सुनाएंगे रामकथा

A G SHAH
0

 


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में आज से बुंदेलखंड कुंभ शुरु हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए जाने माने कवि कुमार विश्वास पहुंच गए हैं। आज से तीन दिन तक श्रीरामकथा सुनाएंगे।

कुमार विश्वास 27 फरवरी की सुबह बागेश्वर धाम तीर्थस्थल पहुंचे हैं। इस अवसर पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनकी आगवाई की। यहां उन्होंने बागेश्वर बालाजी का आशीर्वाद लिया।

कुमार विश्वास के बागेश्वर धाम पहुंचने पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें टीका लगाकर माला पहनाई। इसके बाद दोनों ने एक साथ बैठकर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही कुमार विश्वास ने एक मंदिर और धाम का इतिहास जाना।

यहां पर 27 फरवरी से 8 मार्च यानी महाशिवरात्रि तक बुंदेलखंड कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। कुंभ की शुरुआत तीन दिवसीय रामकथा के साथ हो रही है। इसके समापन पर 8 मार्च को सामूहिक कन्या विवाह आयोजन में 101 कन्याओं का विवाह होगा।

कुंभ के पहले दिन गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम में आज शाम 4:00 बजे से अपने-अपने राम का आध्यात्मिक सत्र होगा। जो इसके बाद 7:00 बजे तक चलेगा। इस सत्र में कुमार विश्वास भगवान राम से जुड़े रोचक किस्सों के मर्म को समझाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top