नोएडा से खास खबर : जंगल जैसी बसावट में आया मिनी डायनासोर और कंगारू, जानें खासियत और लोकेशन -

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

नोएडा  : सेक्टर-21ए में स्थित नोएडा स्टेडियम में दूसरे दिन फ्लावर्स शो में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। दूर-दराज से आने वाले लोगों ने फ्लावर्स शो में लगाई गई प्रदर्शनी के दौरान जमकर सेल्फी लीं। साथ ही महामाया फ्लाईओवर के पास बनने वाली नोएडा जंगल सफारी का मॉडल बनाकर उसमें लोहे के डायनासोर रखे गए हैं, जिनसे आवाज भी निकल रही है। इसके अलावा कंगारू और सांप समेत आधा दर्जन जानवर वेस्ट मटेरियल से बनाए गए हैं। यहां फूलों से बनाई गई अयोध्या के राम मंदिर और जंगल सफारी आकृति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

शहर वासियों को दर्शाया मॉडल

नोएडा अथॉरिटी में उद्यान विभाग की प्रभारी एसीईओ डॉ.वंदना त्रिपाठी ने बताया कि शहर में बनने वाले वेस्ट कबाड़ से जंगल सफारी पार्क के लिए एजेंसी का चयन कर लिया है। यह पार्क महामाया फ्लाईओवर के पास बनने जा रहा है। पार्क में कबाड़ से बनी डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, अजगर, बंदर और चिड़ियाओं की आकृति होंगी। नोएडा स्टेडियम में 3 दिवसीय फ्लावर्स शो में इसका एक मॉडल शहर वासियों को दर्शाया गया है।

यूपी में सबसे बड़ा होगा पार्क

नोएडा प्राधिकरण के अनुसार आने वाले लोगों के खान-पान का भी इंतजाम होगा। यह पार्क करीब 25 एकड़ जमीन पर चिड़ियाघर थीम पर बनेगा। जंगल सफारी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पार्क होगा। इस पार्क का निर्माण होने के बाद यहां आसानी मेट्रो के जरिए भी पहुंचा जा सकेगा। सामने ही ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन है। पार्क को तैयारी करने वाली कंपनी ही संचालन और मेंटीनेंस का काम देखेगी। होली से पहले पार्क के निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top