रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
हापुड़ : हापुड़ से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने पार्किंग माफियाओं पर नकेल कसना शुरू कर दिया। शनिवार को एसपी अपनी टीम के साथ प्राइवेट गाड़ी में ब्रजघाट पहुंचे और ओवर रेटिंग वसूल कर रहे एक पार्किंगकर्मी को हिरासत में लिया है।
तीर्थ नगरी में चल रही थी ओवर रेटिंग
हापुड़ का गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र तीर्थ नगरी के ब्रजघाट पर इन दिनों पार्किंग माफिया पार्किंग पर्ची पर ओवर रेटिंग कर अवैध वसूली कर रहे हैं। कई बार ऐसी शिकायत मिलने पर शनिवार को हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने अपनी टीम के साथ प्राइवेट गाड़ी में ब्रजघाट पहुंचे।
पार्किंगकर्मी से चल रही है पूछताछ
एसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभी एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद अन्य लोगों को पकड़ा जायेगा