रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के साथ साथ उनका पूरा परिवार लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर है। एक तरफ जहां स्वयं विधायक विनोद सिंह लगाकर क्षेत्र में सक्रिय हैं तो वहीं उनके पुत्र पुलकित, बेटी पलक के साथ साथ पत्नी आशा सिंह भी क्षेत्र में दौरा कर लोगों से मुलाकात करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज आशा सिंह ने भ्रमण किया, साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो लोगों से मुलाकात की। शुरुवात उन्होंने गुप्तारगंज बाजार से की, जहां राधे श्याम कसौंधन के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में वे शामिल हुई और वर वधू को आशीर्वाद देने के साथ साथ परिवार वालों को बधाई दी। यहां के बाद आशा सिंह शंकरगढ़ बाजार में इंडियन मैरिज लॉन में ओम प्रकाश मिश्रा के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हो परिवार वालों को बधाई दी। इसके बाद वे करौंदिया में गोमती मित्र मंडल परिवार के सदस्य संत कुमार सोनकर के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुई और परिवार वालों को शुभकामनाएं दी यहां से निकलने के बाद आशा सिंह शहर के क्यान मैरिज लॉन पहुंची और केशरी प्रसाद सिंह के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हो परिवार वालों को बधाइयां दी।