रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्ना पूर्णा गर्ग ने आज तिलपता गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान एसीईओ को दादरी नोएडा छलेरा डीएससी रोड पर नालियां जाम मिली और रोड के दोनों तरफ रख रखाव ठीक नहीं था।
2 लाख रुपया का लगाया जुर्माना
एसीईओ ने आज तिलपता गांव का निरीक्षण किया। सूरजपुर से लेकर दादरी रेलवे ओवरब्रि ज तक झाड़ियां उगी हुई मिली इस पर ऐसी ओर ने कार्रवाई करते हुए मानवी कंस्ट्रक्शन कंपनी सेक्टर अल्फा टू पर 2 लाख रुपया का जुर्माना लगाया है यह कार्रवाई सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर की गई है। तिलपता गांव के किसानों ने सीईओ से मिलकर शिकायत दर्ज करायी थी। उनका आरोप था कि रॉड पूरी तरह से टूटी पड़ी है रोड के टूटने से रोजाना जाम लगता है। जिससे ग्रामीण और आम जनता परेशानी उठाती है, तिलपता गांव के लोगों ने सीईओ शिकायत दर्ज कराई थी।
कंपनी प्रबंधक को दी चेतावनी
यहां पर बने कन्टेनर डिपो से हर रोज हजारों की संख्या में कंटेनर माल लेकर आते जाते हैं। जिससे रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सीईओ के निर्देश पर एसीईओ ने अन्ना पूर्णा गर्ग ने मौक़े का मुआयना किया। इस दौरान नालियों में कीचड़ भरी होने से रोड पर पानी जाता हुआ मिला और तालाब ओवरफ्लो मिला। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण के डिवीज़न टीम के मैनेजर रोहित गुप्ता की ओर से 2 लाख रुपये का जुर्माना मानसी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लगाया गया है। कंपनी के प्रबंधक को चेतावनी दी है कि जाता है।