रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर
।आप सांसद के अधिवक्ता मदन सिंह ने कोर्ट में 313/5 के तहत दी अर्जी। थोड़ी देर में कोर्ट अगली तारीख पेशी की करेगी घोषणा। दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल से संजय सिंह को लेकर आज सुबह है पहुंची। दीवानी कोर्ट में बड़ी संख्या में जुटे आप कार्यकर्ता कर रहे नारेबाजी। सुरक्षा की दृष्टि से कई थाने की फोर्स के साथ सीओ सिटी शिवम मिश्र ने संभाल रखी है व्यवस्था। सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से लाए गए संजय सिंह।