रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है। दो अलग-अलग स्थान पर एक लड़के समेत दो लोगों को कुचल दिया। इस घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी
बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई मौत
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद रीवा मध्य प्रदेश के रहने वाले शिवा विश्वकर्मा बीती रात को बाइक पर सवार होकर सरीन फार्म हाउस के पास से जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वाहन के इंतजार में खड़े बच्चे को ट्रक ने कुचलकर मारा
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 8 फरवरी की देर रात को आर्यन पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम बनकापुर थाना जेवर (15 वर्ष) अपने घर जाने के लिए टप्पल रोड पर स्थित सिनेमा हॉल के सामने सड़क पर खड़ा होकर सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। बच्चे को उपचार के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।