रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
उमरिया एमपी
उमरिया मप्र. के "बांधवगढ़ एस.डी.एम. अमित सिंह" का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मार खा रहे पीड़ित युवकों ने कहा कि SDM गाड़ी ओवरटेक करने से नाराज़ हो गये, फिर एस.डी.एम. ने वाहन रूकवाकर जमकर पीटा और अपने वाहन चालक से भी पिटवाया है। हालांकि SDM साहब का कहना है उन्होंने कोई पिटाई नहीं की बल्कि बीच बचाव कर रहे थे. घायल युवकों की हालात गंभीर है उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम को पद से किया गया प्रथक, इस मामले की पुलिस की जांच शुरू ।