रामभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी ने संभाला मोर्चा, लोगों से कहा- आपस में धक्का-मुक्की न करें

A G SHAH
0

 


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

अयोध्या।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद आज मंगलवार लाखों रामभक्त अपने आराध्य प्रभु श्रीराम का दर्शन के लिए रामनगरी अयोध्या पहुंच गए।ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रामभक्तों को नियंत्रित करने के लिए खुद रामनगरी आकर मोर्चा संभालना पड़ा। सीएम ने पहले हेलीकाॅप्टर से रामजन्मभूमि और राम पथ का हवाई सर्वेक्षण किया और फिर राम मंदिर पहुंचे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से श्रद्धालुओं को संबोधित कर धैर्य बनाए रखने की अपील की।

सीएम योगी को मंगलवार को प्रशासन और मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि रामनगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए अनुमान से बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं। इसके बाद सीएम ने तत्काल प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को रामनगरी में व्यवस्था को सुचारू करने का निर्देश देते हुए रवाना किया।दोपहर में रामनगरी पहुंचे दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार और एसएसपी राजकरण नय्यर से भीड़ नियंत्रण के उपायों पर मंत्रणा कर आनन-फानन में उन्हें प्रभावी कराया।

इसके बाद शाम सवा चार बजे के करीब खुद सीएम योगी भी रामनगरी पहुंच गए। पहले सीएम ने अयोध्या धाम का हवाई सर्वेक्षण कर रामजन्मभूमि पथ और राम पथ पर मौजूद भीड़ का आंकलन किया।इसके बाद सीएम का हेलीकाॅप्टर साकेत कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। यहां से सीएम सीधे राम मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए प्रभावी की गई व्यवस्था को परखा। प्रमुख सचिव गृह और डीजी एलओ से भी इस बारे में रिपोर्ट ली। साथ ही सभी रामभक्तों को बिना किसी अवरोध व व्यवधान के सुव्यवस्थित दर्शन कराने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए राम मंदिर और अयोध्या धाम में मौजूद रामभक्तों को संबोधित भी किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि रामलला के दर्शन के लिए यहां आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत है। आप सभी धैर्य और संयम बनाए रखें। कोई भी हड़बड़ाए न, धक्का-मुक्की न करें। लाइन में लगकर प्रशासन और पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। सभी को दर्शन मिलेगा। इसके लिए प्रशासन ने सभी व्यवस्था कर रखी है। 

सीएम योगी के संबोधन को एड्रेस सिस्टम के माध्यम से बार-बार प्रसारित किया जाता रहा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को भी प्रसारित किया गया। यह अपील उन्होंने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई जनसभा में देशवासियों से की थी। इसमें पीएम मोदी ने रामभक्तों से 22 जनवरी को अयोध्या न आने का आग्रह किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top