रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा : गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान की बैठक में कृषि, शिक्षा, इतिहास, रोजगार, वित्तीय आदि विषयों पर सामूहिक चर्चा की गई। वक्ताओं ने भविष्य में इन क्षेत्रों में और सुधार के लिए किये जाने वाले उपायों पर अपने विचार साझा किए। बैठक की अध्यक्षता डीएसपी धर्मचंद ने की। बैठक की शुरुआत शेषराज पंवार के उद्बोधन से हुई।
इन्होंने साझा किए विचार
बैठक में मुख्य रूप से मुख्य रूप से बिजेंद्र कसाना , राव संजय भाटी, डाक्टर कुलदीप नागर, ई. शिवराज पवार, ई. हरिन्द्र सिंह जैनर , वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी चाहत राम, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जयकुमार, बिजेंद्र काले, बब्ल भाटी, वीर सिंह लोहिया वकील , भीमसिंह, यशवीर भाटी, राजकुमार भाटी, पूर्व राज्यसभा सांसद मौ. अनवर अली आदि ने कृषि, शिक्षा, इतिहास, रोजगार, वित्तीय आदि विषयों विस्तार से विचार व्यक्त किए।।