रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- हमारे क्षेत्रीय कलाकारों को उचित मंच मिल सके,उनकी प्रतिभा का आंकलन हो और उनका रजिस्ट्रेशन करवा कर उन्हें उचित मंच व व्यवस्था प्रदान की जा सके इसी उद्देश्य से शासन द्वारा सभी तहसीलों में संस्कृति महोत्सव मनाया जा रहा है।यहां जो टीम रजिस्ट्रेशन करवाकर लोक संस्कृति से जुड़े विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी उनको शासन द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।उक्त बातें बल्दीराय एसडीएम विदुषी सिंह ने कही।शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ‘संस्कृति उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण व शहरी कलाकारों द्वारा गायन,वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने करने के लिए तहसील बल्दराय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा सभी कलाकारों की प्रतियोगिता करायी गयी।जिसमें सभी कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां मानको का अनुपालन करते हुए प्रस्तुत की। तहसील बल्दीराय में उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में कुल 10 दल नायक व उनकी टीम जैसे राम पदारथ,हरि प्रसाद,त्रिलोकी प्रसाद,तेजस्वी श्रीवास्तव,सूर्य प्रताप यादव,तृप्ती मिश्रा,हरिपाल यादव,अंशिका दूबे,श्रेया पाण्डेय आदि द्वारा गायन,वादन,नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग कर प्रस्तुतियॉ की गयी। इन सभी कलाकारों को निर्णायक दल द्वारा ग्रेड प्रदान की जायेगी।इस मौके पर तहसीलदार घनश्याम भारतीय,नायब तहसीलदार गुलाब सिंह,उमेश सिंह, शिवम श्रीवास्तव,बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,ध्रुवराज पांडे,अनिल कुमार यादव,बृजेश यादव,अखिलेश पाठक,दिवाकर ओझा,कृपा शंकर पाठक,अशर्फीलाल, देवी प्रसाद तिवारी, करुणेशधर दुबे सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।