रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- अयोध्या राम मंदिर की 22 जनवरी को पीएम मोदी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के लिए सुल्तानपुर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में सीएम योगी के बुलडोजर के दोहरी चाल सामने आई है। जहां आम नागरिकों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामान्य ढांचे भी नहीं छोड़े जा रहे हैं। सामग्री हटाने की मोहलत तक नहीं दी जा रही है। वहीं सांसद मेनका गांधी के चहेते संदीप सिंह द्वारा निर्मित दरियापुर तिराहे पर विशाल मेगा मार्ट के सामने बुलडोजर की चाल ही बदल गई। काफी देर तक नगर पालिका के कर्मचारी यह देखते रहे कि कार्रवाई होनी है या नहीं। आखिरकार कार में बैठकर नेतृत्व कर रहे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन मेगा मार्ट पर मेहरबान हो गए।उन्होंने पीडब्ल्यूडी से कहा कि फिलहाल अतिक्रमण पर अभी बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा। बुलडोजर की दोहरी चाल शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।